नेशनल पार्क में काम करने वाले मजदूर नियमित हों
स्टाफ रिपोर्टर, कुल्लू
प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग माई हिमाचल जैसी बाहरी संस्थाओं को प्रोत्साहन देना बंद करें और जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने पर बल दें। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश सचिव व जिला परिषद उपाध्यक्ष कुल्लू इंदु पटियाल ने रोष प्रकट करते हुए आईपीएच विभाग से यह प्रश्न किया है कि घमीर (थाटीबीड़), हुरला (कोटला) व चनौन स्कूल में जो हैंडपंप के प्रस्ताव भेजे हैं, उक्त हैंडपंप स्कूलों में कब लगेंगे। श्रीमती पटियाल ने पर्यटन विभाग से यह मांग की है कि बंजार खंड की उप तहसील सैंज में खाली टैक्सी सेवा शैंशर से गाड़ा पारली को तुरंत शुरू करवाई जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा ढुगली से पलनीधार सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग से खनीधार (गुशाहड़), धारा (चैहणी) व जबाड़, अनुसूचित बस्तियों के देव स्थलों पर सोलर लाइट लगवाने हेतु प्रेषित किए प्रस्तावों की प्रगृति के बारे में अवगत करवाने की मांग की है। नेशनल पार्क में ईको टूरिज्म के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की मांग के साथ-साथ टै्रकिंग रूट की मरम्मत करने की बात भी श्रीमती इंदु पटियाल ने रखी।