चुनावों को बनाई समितियां

By: Jan 12th, 2017 12:02 am

देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मरुगेशन की अध्यक्षता मेें किया गठन

देहरादून — निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष  एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार राज्य में मुख्यालय वाले सभी पंजीकृत राजनीतिक दल एवं पंजीकृत कार्यालयों वाले सभी संगठन या व्यक्तियों के समूह, संघ के टेलीविजन चैनल, केबल नैटवर्क तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापन के लिए प्रमाण हेतु एक कमेटी, एडिशनल सीईओ कमेटी का गठन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस, मुरुगेशन की अध्यक्षता में किया गया है। उक्त कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून व क्षेत्रीय समाचार प्रमुख, आकाशवाणी देहरादून संजीव सुन्द्रियाल सदस्य होंगे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में राज्य स्तरीय पांच सदस्यों की कमेटी का गठन मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें आयोग ने नियुक्त प्रेक्षक राज्य मुख्यालय जनपद, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरुगेशन, नितिन उपाध्याय उप-निदेशक सूचना एवं नोडल अफसर, भारतीय प्रेस परिषद ने नामित सुमन गुप्ता एडिटर जनमोर्चा एवं शैलेंद्र कुमार कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन देहरादून सदस्य होंगे। राज्य स्तरीय एमसीएमसी स्वतः भी पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान रिटर्निंग अफ सर को संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने का निर्देश दे सकती है। उक्त कमेटी में मीडिया प्रमाणीकरण संबंधी अपील हेतु कार्रवाई, जिसमें आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक राज्य मुख्यालय जनपद, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरुगेशन,नितिन उपाध्याय उप निदेशक सूचना एवं नोडल अफसर, भारतीय प्रेस परिषद द्वारा नामित सुमन गुप्ता एडिटर जनमोर्चा एवं शैलेंद्र कुमार कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन देहरादून सदस्य होंगे। उक्त कमेटी जनपद स्तरीय एडिशनल सीईओ कमेटी के मीडिया प्रमाणीकरण निर्णयों पर अपील की सुनवाई कर सकेगी और पेड न्यूज से संबधित मामलों की सुनवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App