अंधेरे में भटक रहे सिरमौर के ग्रामीण

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में छह दिन बीत जाने के बाद भी बिजली और संचार व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है, जिस कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बिजली न होने की वजह से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शाम ढलते ही राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवठी मझगांव, टाली भुज्जल, माटल बखोेग, कोटी पधोग, धमांदर, लेऊलाना, शिलाबाग और धाली आदि पंचायतों में पूरी तरह अंधेरा छा जाता है। देवठी मझगांव पंचायत के कुंदन सिंह, रणवीर, सतपाल, गोपाल, कुलदीप, संजू, वीरेंद्र और विनोद आदि लोगों का कहना है कि छह दिन से बिजली न होने के कारण उनके मोबाइलों की बैटरियां डेड हो चुकी हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब बिजली के 80 खंभे टूट चुके हैं और एक एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। उधर, इस संबंध में विद्युत बोर्ड उपमंडल राजगढ़ के सहायक अभियंता विपुल कश्यप ने कहा कि बर्फबारी से गिरे बिजली खंभों व एचटी लाइन को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App