अखिलेश चलाएंगे सपा की साइकिल

By: Jan 17th, 2017 12:10 am

मुलायम को झटका, चुनाव आयोग ने विरोध में सुनाया फैसला

NEWSनई दिल्ली— यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी पर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में अखिलेश खेमे को जीत मिली है। चुनाव आयोग ने सोमवार को अखिलेश खेमे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए साइकिल चुनाव चिन्ह सीएम अखिलेश यादव गुट को सौंप दिया है। चुनाव आयोग ने फैसला किया कि पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव को ही मिलेगा। इस बात की पूरा संभावना थी कि सोमवार को चुनाव आयोग यूपी के राजनीतिक परिवार की लड़ाई पर कोई बड़ा फैसला सुनाएगा। हालांकि मुलायम सिंह यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि यह चुनाव चिन्ह पर फैसला आयोग पर है, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट तक जाएगी। अब जबकि मुलायम चुनाव आयोग की अदालत में अपने बेटे से ही मुकदमा हार चुके हैं तो इसकी भी संभावना है कि उनका खेमा कोर्ट का रुख करे। वैसे सोमवार को ही अखिलेश खेमे ने एक ऐसा कदम उठाया, जिससे लगने लगा था कि संभवतः उन्हीं के पक्ष में फैसला आएगा। दरअसल सोमवार को ही एसपी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के नाम के ठीक नीचे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेमप्लेट लगा दी गई थी। चुनाव आयोग के इस फैसले से अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव साइकिल के सिंबल के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अब यह देखना मजेदार होगा कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल के साथ क्या करते हैं। शिवपाल ने बीते दिनों पार्टी में अंदरूनी कलह के बावजूद यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा उम्मीदवारों के कुछ नामों का ऐलान किया था।

मुस्लिम विरोधी अखिलेश के खिलाफ लडूंगा चुनाव

NEWSलखनऊ – समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि मुस्लिमों के प्रति उनका दृष्टिकोण नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी तो वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग पर है, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट तक जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App