अतिक्रमण के जाल में उलझ गई मॉकड्रिल

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

सोलन —  शहर के बाजारों में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। आलम यह है आपातकाल के समय यह अतिक्रमण भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इस पर प्रशासन व कमेटी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को अग्निशमन विभाग की मॉकड्रिल आयोजित की गई, लेकिन यह मॉकड्रिल अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई। आलम यह रहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पुराने बस स्टैंड से पुरानी कचहरी तक पहुंचने के लिए लगभग आधा घंटा लग गया। गौर रहे कि फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड कुछ ही मिनटों में पुराने बस स्टैंड तक पहुंच जाती है, लेकिन उसके बाद अपर बाजार से लेकर पुरानी कचहरी तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड को लगभग आधा घंटा लग गया, जिससे प्रशासन व नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।  इस पर जानकारी देते हुए फायर स्टेशन के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को विभाग ने ट्रायल के लिए फ ायर ब्रिगेड को भेजा गया था, लेकिन अतिक्रमण के चलते वाहन को उक्त स्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App