अधिकारियों को रोज देनी होगी तैयारियों की रिपोर्ट

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

शिमला — उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बर्फबारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को सामान्य बनाए रखने के लिए मंगलवार को  जिला में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न तैयारियों की दैनिक रिपोर्ट नियमित रूप से उपायुक्त कार्यालय को प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बर्फबारी के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। नगर निगम शिमला, लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों और अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों और सड़कों को सुचारू बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न उपकरणों, मशीनों और कामगारों की व्यवस्था समयबद्ध सुनिश्चित की जाएगी। रोहनचंद ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के दौरान पेड़ों के सड़कों और बिजली के खंबों पर गिरने से परिवहन व विद्युत आपूर्ति सेवाएं बाधित होती हैं। उन्होंने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर पड़े पेड़ों व पेड़ों के गठ्ठों को सड़कों से हटाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान सड़कों पर भारी वाहनों के खड़े होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। इस लिए यह प्रयास किया जाना चाहिए कि ऐसे वाहनों को उपयुक्त स्थान पर खड़ा करने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सभी आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति बनाए रखने और कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति और जलापूर्ति को सुचारू बनाने के लिए संबंधित विभागों को कड़े  निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App