अब वार्ड आठ की निगरानी करेंगे कैमरे

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  नगर परिषद कुल्लू का वार्ड नंबर आठ अब सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा। पूरे वार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के लिए वार्ड के पार्षद और स्थानीय लोगों ने बड़ा कदम उठाया है। अपने दम पर पार्षद और लोग इस योजना को अमलीजामा पहनाएंगे। कुल्लू शहर में बढ़ रही चोरियों तथा अन्य घटनाओं को लेकर पार्षद और वार्ड के लोगों ने आपसी तालमेल बनाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार कर दी है। जल्द इस योजना पर मुहर लगेगी। योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए बस अब सर्वे का कार्य ही शेष बचा है। जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में तीस सीसीटीवी लगाने की योजना है। अगर वार्ड में इससे ज्यादा कैमरे लगाने की जरूरत होगी, तो सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त कैमरे भी स्थापित किए जा सकते हैं। नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर आठ में पार्षद तथा स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। यह शायद पूरे जिला ही नहीं ,बल्कि प्रदेश में पहला कार्य अपने दम पर किया जा रहा है। आज तक किसी ने भी ऐसा कार्य करने के लिए हामी नहीं भरी है।

एक हजार आबादी की होगी सुरक्षा

बता दें कि नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में लगभग एक हजार के करीब आबादी रहती है। सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां वार्ड की आबादी निगरानी में रहेगी, वहीं शरारती तत्त्व भी यहां नकेल कसेगी, जिससे माहौल सुखद रहेगा।

जरूरत पर नगर परिषद-प्रशासन से भी मांगेंगे हेल्प

हालांकि अपने दम पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पार्षद तथा वार्ड के लोगों ने हामी भरी दी है। वहीं, कैमरे स्थापित करने के लिए लोग तथा पार्षद नगर परिषद कुल्लू और प्रशासन से भी सहायता मांगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App