अब 20 तक भेजें प्रश्न पत्रों की डिमांड

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मियाद बढ़ा दी राहत

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने पांचवीं आठवीं के प्रश्न पत्रों की डिमांड डेट आगे खिसका दी है। अब सरकारी-प्राइवेट स्कूल पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए 20 जनवरी तक प्रश्न पत्रों की डिमांड भेज सकते हैं। यहां बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी और निजी स्कूलों को पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा प्रदान किए जाने हैं, लेकिन निर्धारित समय तक बहुत से स्कूल बोर्ड कार्यालय में अपनी डिमांड नहीं भेज पाए थे, जिसके चलते अब शिक्षा बोर्ड ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 20 जनवरी तक डिमांड भेजने का मौका प्रदान किया है। दरअसल स्कूलों को डिमांड भेजने की जानकारी न होने से निर्धारित समय तक सैकड़ों स्कूल प्रश्न पत्रों की मांग ही जमा नहीं करवा पाए थे। इसी कारण से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र डिमांड की अंतिम तिथि आगे खिसका दी। जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्कूलों को मांग पत्र भेजने की सही-सही जानकारी ही उपलब्ध नहीं थी। स्कूलों द्वारा बीआरसी, बीईईओ और शिक्षा विभाग में ही मांग पत्र जमा करवा दिए गए हैं, जबकि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास अभी तक प्रश्न पत्रों की डिमांड ही नहीं पहुंच पाई थी। बता दें कि फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में अब स्कूलों को निर्धारित समय से पहले-पहले बोर्ड कार्यालय में डिमांड पत्र जमा करवाना होगा। गौरतलब है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड से करवाए जाने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के चलते पांचवीं और आठवीं को अभी तक बोर्ड घोषित नहीं किया जा सका है। हालांकि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रदेश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक सामान प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके चलते ही सभी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। फाइनल परीक्षाओं के लिए अब स्कूलों को डिमांड भेजना अनिवार्य होगा। मांग के आधार पर ही स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाएं जाएंगे। बहरहाल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को राहत देते हुए प्रश्न पत्र डिमांड भेजने की मियादा बढ़ा दी है। ऐसे में स्कूलों को तय अवधि में ही डिमांड भेजनी होगी।

एक कापी शिक्षा उपनिदेशक को, एक बोर्ड कार्यालय भेजें

स्कूलों को डिमांड पत्र की एक कापी अपने-अपने शिक्षा उपनिदेशक और एक शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला को भेजनी होगी। इतना ही नहीं, प्राइवेट स्कूलों को प्रति छात्र 20 रुपए प्रश्न पत्र के हिसाब से भी जमा करवाने होंगे। इसके आधार पर ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App