अर्की में रोष रैली निकाल जताया विरोध

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

अर्की – किसान सभा अर्की ब्लॉक के प्रधान प्रेम चंदेल की अध्यक्षता में अर्की क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हेल्पर्स तथा मिड-डे मील वर्कर्र्ज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार अर्की रवीश चंदेल के द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। इससे पहले शहर में रोष रैली निकाली गई। ज्ञापन में मिड-डे मील यूनियन की प्रधान मीरा देवी का कहना है कि यूनियन बहुत समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखती रही है, परंतु सरकार द्वारा आज तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया हैं। आज शिक्षा विभाग में हर अधिकारी कर्मचारी नियमित है, लेकिन मिड-डे मील वर्कर्ज आज भी स्वयंसेवी माने जा रहे हैं, जबकि इस क्षेत्र में ज्यादातर महिलाएं कार्यरत हैं। उन्होंने मांग की हैं कि मिड-डे मील वर्कर्ज को लगभग 6000 रुपए प्रतिमाह दिए जाए, वर्कर्ज को सरकारी कर्मचारी घोषित कर नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र, अवकाश दिया जाए और 45वें श्रम कानून सम्मेलन की सिफारिशें लागू की जाए। दूसरी ओर आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन अर्की प्रधान स्वर्चा गुप्ता ने बताया कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्ज को 7500 रुपए व हेल्पर को 4000 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा हैं, वहीं हिमाचल सरकार द्वारा वर्कर्ज को 400 रुपए व हेल्पर को 300 रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार पड़ोसी राज्य की तर्ज पर 7500 रुपए व 4000 रुपए मासिक वेतन दे, 2015-16 में तैनात की गई वर्कर्र्ज व् हेल्परों की सरकार द्वारा 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा को तुरंत लागू किया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि सिरमौर और कांगड़ा में जो डाइट काउंसिलरों की भर्ती की जा रही हैं, यूनियन उसका पुरजोर विरोध करती है, क्योंकि विभाग की सुपरवाइजर अपना कार्य बखूबी निभा रही हैं। इस अवसर पर किसान सभा अर्की के महासचिव अमर चंद गजपति, आंगनबाड़ी वर्कर्ज यूनियन की महासचिव सीमा वर्धान, मिड-डे मील सचिव गोपाल चंद उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App