अर्जुन को बीएमसी ने भेजा अवैध निर्माण का नोटिस

By: Jan 1st, 2017 12:07 am

अर्जुन को बीएमसी ने भेजा अवैध निर्माण का नोटिसअवैध निर्माण की वजह से बीएमसी मुंबई महानगर पालिका के लपेटे में अब एक और सिलेब्रिटी फंसते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के बाद अब बालीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को बीएमसी ने नोटिस भेजकर जुहू स्थिति अपने घर की छत पर तैयार जिम वाले निर्माण को तोड़ने की बात कही है। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए 30-16 स्क्वायर फीट का कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए परमिशन नहीं ली गई। इस मुद्दे पर जानकारी लेने के लिए अर्जुन और उनके मैनेजर से कांटैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो उन्होंने फोन का जवाब दिया है और न ही अब तक टेक्स्ट मैसेज का ही रिप्लाई किया है। कपूर जुहू के रहेजा ऑर्किड बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर रहते हैं। हालांकि, अर्जुन के खिलाफ  यह शिकायत बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने नहीं, बल्कि एक एक्टिविस्ट ने इसकी शिकायत बीएमसी से की है, जो इस बिल्डिंग के निवासी नहीं हैं। इसके बाद ही बीएमसी अधिकारियों ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। बीएमसी ने एक्टर को सबसे पहला नोटिस मार्च में भेजा था और पिछले वीक उन्होंने दूसरा नोटिस भेजकर उनसे म्युनिसिपल कर्मचारियों द्वारा इस अवैध निर्माण को ढहाने के लिए अंदर आने के लिए परमिशन देने की बात कही। कहा जा रहा है कि बीएमसी कुछ ही दिनों में इस पर कार्रवाई करेगी। हाल ही में अर्जुन कपूर के मैनेजर ने वार्ड आफिसर, असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर पराग मसुरकर से बात की थी और उनसे इसे सुधारने के लिए कुछ और वक्त की मांग की थी। इसके बाद इस मुद्दे पर एक्टर द्वारा किसी तरह का अब तक एक्शन नहीं लिया जा सका, जिसके बाद बीएमसी ने हालिया नोटिस जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App