इंस्पेक्शन कैडर में शामिल हों हैडमास्टर

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला— प्रदेश में एडहॉक, प्लेसमेंट व होल्डिंग चार्ज वाले प्रधानाचार्यों को नियमित किए जाने तथा भविष्य में इस प्रथा को बंद करने की मांग उठाई गई है। साथ ही टीजीटी तथा पदोन्नत प्राध्यापकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए 60ः40 अनुपात करने की भी मांग की है। प्रदेश मुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी, प्रधानाचार्य तथा निरीक्षण अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य वरिष्ठ उपप्रधान विजय परमार तथा राज्य महासचिव धु्रव पटियाल के नेतृत्व में निदेशक उच्च शिक्षा से मिला। इस दौरान उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता ने संघ की मांगों को निदेशक उच्च शिक्षा बीएल विंटा के समक्ष रखा। संघ ने मांग उठाई कि पदोन्नत प्राध्यापकों से मुख्याध्यापकों की पदोन्नति पर वेतन संरक्षित किया जाए, मुख्याध्यापकों की आहरण एवं वितरण शक्तियों को बहाल किए जाने, मुख्याध्यापकों को निरीक्षण संवर्ग में सम्मिलित करने व कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती करने सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। इस दौरान रविंद्र राणा, मनोहर लाल दीपक किनायत, कृष्ण केवल तथा अरुण कौशल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App