ऊना में एचआरटीसी पेंशनर्ज की नारेबाजी

By: Jan 11th, 2017 4:47 pm

upload_thumbnailऊना— हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने तीन माह के पेंशन व अन्य वित्तीय लाभ न मिलने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। मंच के जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बसों पर बड़े-बड़े विज्ञापन लगवा रखे हैं कि वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र के स्तंभ हैं, उनका सम्मान कीजिए, लेकिन सरकार खुद इस पर अमल नहीं कर रही है। सरकार न तो समय पर पेंशन दे रही है और न ही अन्य वित्तीय लाभ। उन्होंने कहा कि अब उनके सब्र का बांध टूट गया है अब सरकार की मनमानी को ओर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी पेंशन व वित्तीय लाभ जारी नहीं किए तो राज्यकार्यकारिणी के साथ बैठक करके प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जगदेव सिंह, मोहन लाल, सतपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, रमेश डोगरा, रामनाथ, मंशा राम, भागमल, महिंद्र सिंह, राम प्रसाद, बलदेव सिंह, जोगा सिंह, हरि चंद, ओंकार नाथ, प्रकाश चंद, प्रेमलाल, तिलक राज, पवन कुमार व हरनाम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App