एटीएम के शटर बंद बैंकों के हाथ खड़े

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

नंदपुर भटोली —  आरबीआई की नई गाइड लाइन के तहत अब एटीएम से ग्राहक 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं,  परंतु  नगरोटा सूरियां में सभी गाइड लाइन बेमानी होकर रह गई हैं।   नोटबंदी के दिन से एटीएम आज तक बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूको, पीएनबी व एसबीआई के एटीएम कैश के बिना सफेद हाथी बने हुए हैं। बैंकों से  कैश निकालने के लिए लोग सुबह ही ठंड में लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं। कई बार तो घंटों इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ घरों को लौटना पड़ रहा है। नगरोटा सूरियां एसबीआई में 12 बजे तक कैश खत्म हो जाता है , जबकि पीएनबी ग्राहक को मात्र पांच हजार से शांत कर रहा है। उधर, नव भारत एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों से नोट आपूर्ति के मामले में अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का भेदभाव जारी है। उन्होंने बताया कि  पंजीकृत पत्र के माध्यम से रिजर्व बैंक के गवर्नर को नोटिस भेज दिया है कि यदि आरबीआई ने ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध नहीं करवाई, तो दल बैंक खाताधारकों के साथ मिलकर 27 जनवरी से भेदभाव के खिलाफ  लड़ाई शुरू करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App