ओलंपिक के लिए हिमाचल से निखारे जाएंगे खिलाड़ी

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

NEWSधर्मशाला— ओलंपिक संघ हिमाचल प्रदेश की एजीएम 21 जनवरी शनिवार को खेल नगरी धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। ओलंपिक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक संघ की बैठक में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों को निखारने के लिए विशेष योजना बना कर उस पर कार्य किया जाएगा। प्रदेश में खिलाडि़यों को ओलंपिक 2020 और 2024 के लिए तैयार किया जाएगा। 130 करोड़ की आबादी वाले भारत देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए तरसना पड़ता है, जिसके चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीनी स्तर पर ओलंपिक के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। देश के सभी क्रिकेट संघों को केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सही खिलाडि़यों को आगे पहुंचाने के लिए प्रयास करना होगा। इससे पहले प्रदेश के ओलंपिक खेल संघ मात्र अपनी औचारिक्ताओं तक ही सिमट कर रह जाते थे। देश के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रशिक्षित और सुविधाएं प्रदान करके आगे खेलने के लिए नहीं पहुंचाया जाता है। केंद्र के निर्देशों के बाद अब हिमाचल ओलंपिक संघ भी अपनी गहरी नींद से जागकर जमीनी स्तर पर प्रयास करने की योजना बना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा जमीनी स्तर पर कोई भी सही प्रयास नहीं हो पाया है, जिसके कारण प्रदेश की प्रतिभाओं को निखार कर ओलंपिक तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इतना ही नहीं प्रदेश के खिलाडि़यों को विशेष रूप से चिन्हित कर सही ट्रेनिंग और सुविधाएं तक नहीं मिल पाई हैं। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि हिमाचल में खेलों में खिलाडि़यों के आगे बढ़ने के बहुत अधिक स्कोप मौजूद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App