कंडाघाट के छावशा में लगी आग

By: Jan 22nd, 2017 12:10 am

NEWSकंडाघाट- कंडाघाट के तहत पड़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावशा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के आवास में किसी शरारती तत्त्व ने आग लगा दी, जिसके चलते कमरे में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया, जिस समय कमरे में आग लगी, उस समय महिला अपने बेटे के साथ रूम में सो रही थी। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। समय रहते यदि महिला शोर नहीं मचाती तो इस आग की घटना में महिला और उसका बेटा भी आग की चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों ने रात को रूम में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावशा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी लता अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ सरकारी आवास में सो रही थी तो रात्रि करीब अढ़ाई बजे लता की आंख खुली तो उसने देखा की रूम में आग लगी है, उसने अपने बेटे को भी उठाया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाजें सुन कर पड़ोसियों ने घर से बाहर आकर देखा कि लता के रूम के दरवाजे में भयानक आग लगी है और कमरे से धुआं भी निकल रहा है। आग को देख कर आसपास के लोग आग बूझाने के लिए मौके पर पहुंचे व दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रात को ही कंडाघाट पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन वीसी नेगी ने भी शनिवार को मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। डीएसपी नेगी ने बताया कि मौके का जायजा लेने से ऐसा लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने शरारत की है। उन्होंने बताया कि आग से रूम में रखा सामान जल गया है। कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App