करसोग में अब भी 350 ट्रांसफार्मर ठप

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

करसोग— उपमंडल में पिछले शुक्रवार से हिमपात के बाद ठप पड़ी बिजली व्यवस्था, जहां सैकड़ों गांवों के लोगों में रोष का कारण बनती जा रही है, वहीं विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली बहाल करने के जो प्रयास किए जा रहे हैं उस पर दोबारा पानी फिर गया है। बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली, आसमान पर काले बादलों का डेरा बारिश के साथ, जहां पुहंच रहा है, वहीं करसोग के साथ ऊंची पहाडि़यों पर बुधवार को हल्का हिमपात लोगों के लिए परेशानियां बढ़ाने वाला है। उधर विद्युत कर्मी खून जमा देने वाली कड़ाके की ठंड में शून्य से भी नीचे तापमान में बिजली लाइनों की मरम्मत में जुटे हुए हैं, परंतु खराब मौसम, कड़ाके की ठंड मरम्मतकारियों पर बुरा प्रभाव डाल रही है। विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता दिलीप सिंह वर्मा ने कहा कि मौसम ठीक रहने की परिस्थितियों मंे शनिवार तक बिजली व्यवस्था बहाल करने की जो उम्मीद लगाई गई थी वे खराब मौसम के चलते मेहनतकारियों को आगे बढ़ने नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि विद्युत मंडल करसोग के सभी उच्च ताप क्षमता व कम ताप क्षमता वाले क्षेत्रों मंे हिमपात के कारण बिजली लाइनों को काफी नुकसान पहंुचा है, यहां लगभग 350 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं व सात सौ से आठ सौ छोटे-बडे़ पोल धराशायी हुए हैं, जबकि करसोग उपमंडल को, जो बिजली लाइन सुंदरनगर से बिछाई गई है उसके बड़े स्ट्रक्चर कुछ स्थानों पर जमीन पर पडे़ हैं, जिस कारण विद्युत मंडल करसोग के उपमंडल मुख्यालय सहित सैकड़ों गांवों में बिजली ठप पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि विद्युत अधीक्षण अभियंता अनूप धीमान की देखरेख में वे स्वयं भी सुबह से शाम तक मरम्मत कार्यों की देखरेख कर रहे हैं, परंतु बिजली लाइनों का नुकसान व्यापक स्तर पर हुआ है। उधर, करसोग के लोग हर रोज विद्युत विभाग से उम्मीद लगाए रहते हैं कि आज तो पक्का करंट दौडे़गा, परन्तु समूचा करसोग अंधेरे की गर्त में डूबा हुआ है, जो आम लोगों की  परेशानियों को बढ़ा रहा है। मोबाइल चार्ज करने के लोग भागदौड़ कर रहे हैं। बिजली से चलने वाले सारे कारोबार ठप पडे़ हुए हैं। करसोग से मंडी सड़क हिमपात के कारण बंद है। यहां तक कि ग्रामीण लोगांे को कुछ सरकारी कार्यालयांे में काम करवाने को लेकर इंतजार करना पड़ रहा है। इस बारे में सरकार को तुरंत गौर करना चाहिए व करसोग को वैकल्पिक बिजली व्यवस्था चाभा से या फिर रामपुर की तरफ से तुरंत होनी चाहिए अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App