करसोग में हिमपात ने ली दो की जान

By: Jan 10th, 2017 6:56 pm

LOGO1करसोग — हिमपात के चलते करसोग में दो विभिन्न घटनाओं में बर्फ में गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोहन सिंह निवासी गांव बंदल, रेणुका (सिरमौर) परिवार सहित करसोग के जाच्छ समीप खन्युडी क्षेत्र में सेब के बागीचे में नौकरी करता था। वह गत सात जनवरी को अपने घर से यह कह कर गया था कि वह किसी दोस्त के पास जा रहा है। अगले दिन हिमपात की चपेट में आने से आठ जनवरी को वह बुरी तरह से जख्मी हालत में गांव के समीप ढांक से नीचे गिरा हुआ मिला। जब तक लोग उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। हिमपात के कारण रास्ते बंद होने से उसके शव को दो दिन घर में ही रखना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस थाना करसोग से एएसआई भोम प्रकाश द्वारा मौके पर पहुंचे और जरूरी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करसोग में करवाया गया। दूसरी घटना में मस्त राम निवासी शील झुंगी पांच जनवरी को घर के समीप घास पत्तियां लेने गया था। वह वहां हिमपात का शिकार हो गया। जब परिवार वाले उसे ढूंढने निकले तो उसका शव तीन दिन बाद बर्फ में दबा हुआ मिला। पुलिस चौकी निहरी द्वारा इस मामले पर भी कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App