कांग्रेस नहीं, बागियों से लड़ाई

By: Jan 11th, 2017 12:04 am

सुखबीर का दावा, चुनावों में तीसरे नंबर पर रहेगी टीम अमरेंदर

NEWSचंडीगढ़— पंजाब में अकाली दल अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहने का दावा करते हुए कहा है कि अकाली दल का मुकाबला कांग्रेस के बागियों से होगा। श्री बादल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस की जारी होने वाली सूची के बाद बागियों की संख्या बढ़ेगी और करीब 70-80 बागियों से ही पार्टी का मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास अकाली सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने को मुख्यमंत्री मानकर चल रहे हैं, तो श्री प्रताप सिंह बाजवा अपने को और नवजोत सिद्धू भी अपने को मुख्यमंत्री मानकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री अकाली दल का ही बनेगा। कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में यह मान चुकी है कि पिछले दस सालों में सारा विकास अकाली सरकार ने किया है। उन्होंने इसमें आधारभूत ढांचे का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने बिजली उत्पादन को लेकर कोई बात नहीं की, क्योंकि वह मान गए कि अकाली सरकार ने अधिक्य बिजली का उत्पादन किया। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सीवर जलापूर्ति की बात तो दूर, सड़क नेटवर्क का कहीं जिक्र नहीं है और शिक्षा से लेकर अन्य क्षेत्रों में कुछ नया करने की कोई बात नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पर तरस आता है, क्योंकि वह इस बात से अंजान है कि दस साल में क्या विकास हुआ। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र कमेटी के उपाध्यक्ष मनप्रीत बादल जब अकाली सरकार में वित्तमंत्री थे तो राज्य में कोई विकास नहीं हुआ और वह सबसिडी देने के विरोधी थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App