कानपुर की ज्वेलरी पर पालमपुर फिदा

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

पालमपुर – चाय नगरी पालमपुर के बस अड्डे के पास चल रहे ‘ट्रेड फेयर’ के दूसरे दिन युवतियों व महिलाओं की जुटी भारी भीड़ ने जमकर खरीददारी की। कानपुर के लैदर के पर्स व ज्वेलरी के स्टाल पालमपुर की बालाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।  खरीददारी के साथ-साथ युवतियों ने चटपटी चाट पापड़़ी, गरमागर्म पकौड़ों व गर्म जलेबियों का भी खूब आनंद उठाया। आसपास के गांव व चंगर इलाके से आई महिलाओं को स्टील के आधुनिक बरतन खूब भाए। इसी के साथ महिलाओं ने घरेलू प्लास्टिक के सामान व क्रॉकरी के बरतनों को भी खूब तवज्जो दी। हालांकि शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए थे, लेकिन इसके बावजूद इस मेले में उमड़ी भीड़ आयोजकों के हौसले बुलंद कर गई। स्थानीय महाविद्यालयों के युवाओं ने मेले में जीन्स व जैक्ट्स को खूब पसंद किया। इस अवसर पर लुधियाना की हौजरी की खूब बिक्री हुई। सुबह दस बजे ही इस मेले में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। महिलाओं के साथ आए छोटे-छोटे बच्चों ने भी मिक्कीमाउस व झूलों में झूल कर खूब मनोरंजन किया। इस मेले में युवाओं की पहली पसंद लुधियाणा की आकर्षक गर्म जैकेट्स बनी हुई है। विभिन्न रंगों में गुणवत्ता से भरपूर जैकेट्स की बिक्री में शनिवार के दिन रिकार्ड तोड़ा। युवाओं की पसंद को देखकर कारोबारियों के चेहरे खिले हुए थे। इस ट्रेड फेयर के प्रमुख आयोजक मनजीत ने बताया कि इस मेले में हर उम्र के लोगों, महिलाओं, पुरुषों, युवकों व युवाओं की पसंद को देखकर अधुनिक जीन्स, जैकेट्स, टी-शर्ट, कंबल, प्लास्टिक का सामान, लकड़ी के खिलौने काटन की जुराबें, कुर्ते व फैंसी सूट इत्यादि वाजिब दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पालमपुर में यह पहली किस्म का ट्रेड फेयर अगले दस दिनों तक चलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App