कार्डियक मॉनीटर रखेगा धड़कन का ध्यान

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में उपरकण खरीदने की तैयारी

टीएमसी —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा स्थित सुपरस्पेशियलिटी के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पताल प्रबंधन गंभीर नजर आ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से फैसला लिया गया कि विभाग पांच कार्डियक मॉनीटर खरीदेगा। इन्हें हार्ट विंग में लगाया जाएगा, ताकि दिल की बीमारियों से पीडि़त रोगियों की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके। बुधवार को लिए गए इस फैसले के बाद विभाग मंथन कर रहा है कि इन्हें कहां से लिया जाए। बता दें कि कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में रोजाना 150 से 200 के बीच ओपीडी होती है। इनमें से 10 प्रतिशत मरीज ऐसे होते हैं, जिनकी हालत काफी नाजुक होती है। कार्डियक विभाग में सीसीयू समेत 40 बेड हैं। कार्डियक मॉनीटर आईसीयू में लगाए जाने हैं। कार्डियक मॉनीटर की बात करें तो ये हार्ट की बीमारी से जूझ रहे उन मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं जिन्हें आईसीयू में रखा जाता है। कार्डियक मॉनीटर को मरीज के बेड के पास लगाया जाता है। इसकी मदद से मरीज के पल्स, बीपी, ईसीजी आदि की हर पल की मॉनीटरिंग होती रहती है। यानी डाक्टर की अनुपस्थिति में भी मरीज की हर एक्टिविटी रिकार्ड होगी। सुपरस्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी समेत आठ विभाग हैं, लेकिन सुविधाएं यहां न के बराबर हैं। विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसर और एक जूनियर रेजिडेंट है। एंजियोग्राफी की सुविधा भी नहीं है। कैथ लैब है, लेकिन सहायक स्टाफ की कमी के कारण यह पूरी तरह काम नहीं कर रही। विभाग को सुचारू रूप से चलाने के लिए आधा दर्जन सीनियर रेजिडेंट (एमडी मेडिसिन), तकनीशियन, वार्ड ब्वायज और 10 स्टाफ नर्सें चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App