किलौड़ स्कूल में मंच बनाने को एक लाख

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किलौड़ स्कूल के सालाना समारोह में स्कूल में मंच बनाने के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वह स्कूल में जल्द ही विज्ञान की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे। विधायक यहां पर स्कूल के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने विधिवत समारोह का शुभारंभ किया। तत्त्पश्चात स्कूल की बालाओं ने वंदे मातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि विधायक महोदय ने स्कूल के मैदान के लिए एक लाख रुपए दिए थे जिससे मैदान बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में कुल 277 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल दिन प्रतिदिन बुलंदियों पर पहुंच रहा है। बच्चे राज्य स्तर पर खेलकूद और शिक्षा में स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एसएमसी अध्यक्ष देवराज नेगी और पंचायत प्रधान निर्मला तोमर ने विधायक का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उसके बाद विधायक ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए, जिसे देखकर विधायक भी झूमने को मजबूर हो गए और बच्चों के साथ रासा नृत्य करने लगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान प्रेमपाल ठाकुर, अजमेर सिंह, बनौर चतर चौहान, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, लाल सिंह, रणजीत फौजी, कुंदन सिंह, जगदीश लाला, कल्याण सिंह, पृथ्वी सिंह, उपप्रधान भगानी वीरेंद्र नंबरदार, विमला पुंडीर, जालम सिंह, मंगी राम, अनिल, विमला देवी आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने व पढ़ाई पर ध्यान देने के का संदेश दिया। बच्चों के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर विधायक ने 3100 रुपए दिए। स्कूल  में सर्वश्रेष्ठ छात्र में अभिषेक, जबकि छात्राओं में प्रिया कुमारी को पुरस्कार मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App