किसानों की आय दोगुना करने को उठाए कदम

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा में किसानों और बैंकों के बीच विश्वास कायम करने के मद्देनजर हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बैंक अधिकारियों से अह्वान किया कि वे किसानों को लेटरल और क्रेडिट के प्रावधान विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के कौशल के विकास जैसे मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों। वित्त मंत्री  एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य सम्मेलन नामतः वर्ष, 2022 तक  किसानों की आय को दोगुना करना में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा जिस कार्य के लिए ऋण लिया गया है, उसका उपयुक्त उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App