कुमसू पी रहा मटमैला पानी

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – भड़ावली पंचायत के कुमसू गांव में नलों से गंदा पानी टपक रहा है। स्थिति ये है कि मटमैला पानी आने से लोग उसे  पीने से परहेज ही कर रहे हैं, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था न होने से लोगों को मजबूरन लोगों को वही पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जगह जगह पर लाइन  टुटी होने के कारण भी ये स्थिति पैदा हो सकती है। लेकिन कुछ दिनों से तो नलों में लगातार गंदा पानी आने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुमसू गांव के देवेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, सोहन लाल, अशोक मेहता, रमेश कुमार, चमनलाल, केआर मेहता, जितेंद्र, गुलाब, कर्म चंद, मोहन लाल, संजय शर्मा, शेर सिंह, चुनी लाल, चेत राम, कर्म चंद, मुकेश, सैंज राम, रणजीत, गुरदेव, विशेषर लाल, कृष्ण गोपाल भारद्वाज का कहना है कि आईपीएच विभाग यहां पर बिछी हुई लाइनों की सुध नहीं ले रहा है। ये ही कारण है कि गांववासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की सप्लाई से लोगों को गंभीर रोग फैलने की चिंता सताने लगी है। एक तरफ आईपीएच वि भाग लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दे रहे हैं, वहीं  दुसरी और मटमैला पानी से लोग इसे उबाल कर भी प्रयोग में नहीं ला पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ये ही स्थिति रही तो उन्हे पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से ये आग्रह किया है कि जल्द इस गांव को जोड़ने वाली लाइन को चैक करें, ताकि ये पता चल सके कि आखिर कहां से पीने की लाइन में गंदा पानी मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App