कुल्लू एचआरटीसी में स्टाफ नहीं

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

कुल्लू — प्रदेश के सबसे कमाऊ डिपुओं में शुमार एचआरटीसी के कुल्लू डिपो में लोगों को इन दिनों स्टाफ की कमी से जूझना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से एचआरटीसी के कुल्लू डिपो में लेखाधिकारी के साथ-साथ कई महत्त्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे हं, जिसके चलते वर्तमान कर्मचारियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि कुल्लू डिपो में हर माह पांच करोड़ रुपए आमदनी होती है, लेकिन लेखाधिकारी न होने के चलते अन्य कर्मचारियों को ओवर टाइम लगाकर निगम का लेखा-जोखा रखना पड़ा है। इतना ही नहीं एचआरटीसी कुल्लू डिपो में पिछले कई माह से वर्क्स मैनेजर का पद भी रिक्त चल रहा है। हालांकि निगम ने सुंदरनगर डिपो के वर्क्स मैनेजर की तीन दिन ड्यूटी कुल्लू डिपो में तथा तीन दिन ड्यूटी सुंदरनगर में लगती है। ऐसे में वर्क्स मैनेजर का समय आने-जाने में व्यतीत हो जाता है, जिससे कि कुल्लू निगम का कार्य भी काफी प्रभावित हो रहा है। वहीं निगम में कैशियर का पद भी खाली चला हुआ है। कुल्लू डिपो की माह की आमदनी जब पांच करोड़ के आसपास है, तो जाहिर है कि यहां पर एक ऑडिटर की पोस्ट भी होनी चाहिए, लेकिन पिछले कई माह से कुल्लू निगम में ऑडिटर व सीनियर ऑडिटर का पद भी रिक्त चल रहा है। ऐसे में कुल्लू निगम के महत्त्वपूर्ण पद रिक्त होने के चलते वर्तमान कर्मचारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं । हालंकि कुल्लू डिपो ने इस साल रिकार्ड तोड़ 18 करोड़ 36 लाख रुपए की बचत की है। ऐसे में अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि अगर कुल्लू डिपो में चल रही स्टाफ की कमी को दूर कर दिया जाए, तो आने वाले दिनों में निगम की आमदनी में और इजाफा किया जा सकता है, लेकिन सरकार व परिवहन विभाग सुस्त रवैया अपनाए हुए है, जिससे कि लोगों में भी काफी रोष पनपा हुआ है। उधर, कुल्लू आरएम पवन शर्मा ने बताया कि जल्द ही निगम में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। उन्होंने ने उम्मीद जताई की जल्द ही यहां पर्याप्त स्टाफ की तैनाती हो जाएगी और लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App