कैश खत्म, बैंक कर्मी कैद

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

जींद के करसिंधू गांव में स्टेट बैंक में गुस्साए ग्रामीणों ने जताया रोष

जींद— हरियाणा के जींद जिला के करसिंधू गांव में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा में शुक्रवार को नकदी लेने पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक में कैश समाप्त होने पर बैंक कर्मियों को बैंक के अंदर बंद कर बाहर से शटर लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया तभी वे बैंक का शटर खोलने को तैयार हुए। ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर अपने चहेतों को रुपए देने का आरोप लगाया इसके अलावा बैंक से हुए सभी भुगतानों की जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बैंक शाखा के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें गांव की महिलाएं भी शामिल हुईं।

प्रॉपर्टी टैक्स कैशलैस प्रणाली में छूट

चंडीगढ़ – हरियाणा ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए शहरी स्थानीय निकाय के तहत नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम के उपभोक्ताओं को कैशलैस तरीके से प्रापर्टी टैक्स भरने पर एक प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। हरियाणा में डिजिटल इंडिया को सरकार द्वारा बेहतर तरीके से प्रोत्साहित किया जा रहा है। लंबी लाइनों में लगकर अपना प्रापर्टी टैक्स अदा करने वाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए कैशलैस प्रणाली से बिल अदा करने पर एक प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App