कोटद्वार में कांग्रेस भाजपा में कांटे की टक्कर

By: Jan 22nd, 2017 12:02 am

कोटद्वार— कोटद्वार विधानसभा सीट इस बार भी सूबे में चर्चा का विषय बनने जा रही है। दरअसल कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए हरक सिंह रावत वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दिग्गज सुरेंद्र सिंह नेगी को उन्हीं के घर में उनको ललकारने जा रहे हैं। पूर्व भाजपा विधायक शैलेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर से दरकिनार कर भाजपा द्वारा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हरक सिंह रावत को महत्वपूर्ण प्रत्याशी के रूप में उतारा जा चुका है, लेकिन कोटद्वार में जनाधार वाले भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह रावत की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दहाड़ ने हरक सिंह रावत सहित उनके समर्थकों को सकते में डाल दिया है। ऐसे में यदि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शैलेंद्र सिंह रावत चुनावी मैदान में उतर गए तो इससे  हरक सिंह रावत के राजनीतिक जीवन दांव पर लग सकता है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की कांग्रेसी दिग्गज सुरेंद्र सिंह नेगी के हाथों हुई करारी हार के बाद से देशभर में चर्चाओं में आई कोटद्वार विधानसभा सीट एक बार फिर से चर्चाओं में है। हरक सिंह रावत के लिए कोटद्वार में जीतना फिलहाल मुश्किल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App