गणतंत्र दिवस परेड टुकड़ी का चयन

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

कैथल समारोह के लिए हिंदू गर्ल्ज स्कू ल में कमेटी ने किया चुनाव

कैथल— गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन शुक्रवार को स्थानीय हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में चयन कमेटी ने किया। एसडीएम मंदीप कौर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, शिक्षा विभाग की तरफ से सुरेश गुलशन, प्रिंसीपल रति राम शर्मा ने गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया। चयन कमेटी द्वारा चयनित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह गान में दर्शन अकादमी, इंडस पब्लिक स्कूल की तरफ से छोटे-छोटे बच्चों की कोरियोग्राफी, आरकेएसडी पब्लिक स्कूल का हिमाचली नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का हरियाणवी डांस, जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से राजस्थानी नृत्य तथा हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल की कोरियोग्राफी शामिल हैं। हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने अतुल्य भारत की नृत्यावली में देश के विभिन्न प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेरी। दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने देश की महिमा का गुणगान करते हुए समूह गान प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे मंदिरों का देश, मस्जिदों की सरजमीं। जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। इसके उपरांत आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मैं घूम-घूम देखूंगी, सारा हरियाणा गीत पर हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणा प्रदेश के विभिन्न तीज-त्योहारों पर आयोजित होने वाले नृत्य को प्रस्तुत किया तथा आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मोनिका कौशिक, प्रद्युमन भल्ला, सुनील नैन मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App