चंबापत्तन के लक्की यूथ फेस्टिवल में छाए

By: Jan 19th, 2017 12:03 am

newsदौलतपुर चौक —  कांगड़ा के छोटे से गांव चंबापत्तन के होनहार लक्की ने रोहतक में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सितार वादन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। लक्की कुमार (21) राजकीय महाविद्यालय ढलियारा का बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। लक्की ने सितार वादन की स्पर्धा में 24 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। चबांपत्तन के प्रधान सूरज राणा ने होनहार छात्र को बधाई दी है। छात्र ने इस जीत का श्रेय अपने गुरु ढलियारा कालेज के प्रो. डा. रमन भागसैन व माता-पिता को दिया। लक्की के पिता रशपाल सिंह खेतीबाड़ी करते हैं व माता गृहिणी हैं। लक्की का एक छोटा भाई तथा एक छोटी बहन है। ढलियारा कालेज की प्राचार्य मधु शर्मा ने भी छात्र को बधाई दी है। लक्की ने बताया कि वह आगे चलकर सितार वादन में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर करेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना उसका मकसद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App