चलो, मिलकर फिर से बसाएं तांगणू गांव

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – वे अपने नहीं, लेकिन उनका दर्द बांटकर उन्हें अपनेपन का एहसास तो करवाया जा सकता है। इसी पंक्ति को सच करने की चाह में रामपुर स्थित स्टेट बैंक आफॅ पटियाला के समस्त कर्मचारियों ने एक कदम आगे बढ़ाया है। रामपुर के डकोलढ़ शाखा के सभी कर्मचारियों ने मिलकर रोहडू के तांगणू गांव में हुई भंयकर आगजनी पर महरम लगाने की कोशिश की है। शाखा के पांच कर्मचारियों ने मिलकर तांगणू गांव को फिर से बसाने की पहल करते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चलाए जा रहे राहत कोष में 5100 रुपए जमा किए है। बैंक की शाखा प्रबंधक नितिमा भलैक, सहायक प्रबंधक विवेश सैन का कहना है कि उन्होंने ये फंड शाखा के कर्मचारियों से स्वेच्छा से एकत्रित किया है। इस शाखा में कुल पांच सदस्य कार्यरत हैं, जिसमें शाखा प्रबंधक नितिमा भलैक, विवेश सैन, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, गौतमसैन मैहता व पुष्पा देवी शामिल हैं। सभी ने इस धर्मार्थ के कार्य में अपनी तरफ से कुछ राशि को दान देकर तांगणू ग्रामवासियों को अपनेपन का एहसास करवाया है। शाखा प्रबंधक नितिमा भलैक ने कहा कि तांगूण गांव में जो त्रासदी हुई है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन अपनी तरफ से मदद के लिए उठाया गया एक कदम तांगणू ग्रामवासियों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी इस धर्मार्थ के कार्य में आगे आएं, ताकि तांगणू गांव को फिर से बसाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य बैंक शाखाएं भी इस कार्य के लिए आगे आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App