छह हजार के लिए ऊना ही सेंटर

By: Jan 21st, 2017 12:01 am

एचआरटीसी का नया कारनामा, चयन आयोग की जगह खुद करवा रहा परीक्षा

शिमला —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सभी परीक्षाएं हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाने के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में अब एचआरटीसी ने फिर पहल की है। इससे पहले कंडक्टर भर्ती विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ये आदेश दिए थे, मगर अब निगम ने एक और नया कारनामा कर दिखाया है। एचआरटीसी के मेकेनिकल विंग में फोरमेन ग्रेड-टू, जिसे विज्ञापन में जूनियर टेक्निकल आफिसर का नाम दिया गया है, इसके 46 पद विज्ञापित किए गए हैं। हैरानी की बात है कि जिन छह हजार उम्मीदवारों ने पूरे प्रदेश से इसके लिए आवेदन किए हैं, उनका परीक्षा केंद्र मात्र ऊना को ही रखा गया है। प्रदेश के अन्य किसी भी क्षेत्र में कोई केंद्र नही है। उम्मीदवारों का कहना है कि उनसे परीक्षा केंद्रों को लेकर ऑप्शन भी मांगे गए थे। प्रदेश भर के आवेदकों में इसे लेकर भारी रोष है। उनकी मांग है कि 22 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित करके इसके केंद्र अन्य जिलों में भी स्थापित किए जाएं। उधर, प्रदेश में बेरोजगारों की दुखती रग पर हाथ रखने वाले मंत्रियों में परिवहन मंत्री जीएस बाली सबसे ऊपर हैं। बेरोजगारी दूर करने के लिए उन्होंने यात्रा भी निकाली थी। दिलचस्प बात है कि अब परिवहन मंत्री शिमला के दूरदराज के इलाकों के उम्मीदवारों सहित कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, पांगी, भरमौर व सिरमौर जैसे इलाकों के बेरोजगारों को परीक्षा के लिए ऊना बुला रहे हैं। इससे पहले भी प्रदेश के कई ऐसे महकमे हैं, जिन्होंने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की अनदेखी कर खुद परीक्षाएं कंडक्ट की हैं, जबकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ये कड़े निर्देश थे कि पारदर्शिता के लिए यह आवश्यक होगा कि सभी परीक्षाएं आयोग कंडक्ट करवाएं। उन्होंने हर महकमे को ये निर्देश भी दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App