जल्द हो कालका का विकास

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

स्थानीय मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष ने सांसद से की मांग

पंचकूला— अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतनलाल कटारिया को उनके निवास स्थान पर पंचकूला में कालका मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल की और कालका विधानसभा के सर्वांगीण विकास की मांग की। श्री कटारिया ने उनको बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की बुलंदियों को छू रहा है। मोदी एवं मनोहर लाल ने अपने अढ़ाई व दो साल के कार्यकाल में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। आज दुग्ध उत्पादन में हरियाणा अग्रणी राज्यों में डेयरी खुशहाली का प्रतीक बन गया है। अनाज मंडी को ऑनलाइन सुविधा प्रदान कराई गई है। फसलों को खरीद के उचित प्रबंध किया है। कटारिया ने कहा कि हरियाणा कैरोसिन मुक्त राज्य होगा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अक्षय ऊर्जा का विस्तार हो रहा है। श्री मोदी के नेतृत्व में रेल यातायात को नई दिशा, गांवों व शहरों की कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश में रोजगार के नए-नए अवसर खुल रहे हैं। सरकार सबके लिए सिर पर छत , हर घर हरियाली उपलब्ध कराने में दृढ़ संकल्प है।  मुख्यमंत्री ने मोरनी के खंड के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नीमवाला में मोरनी व हिमाचल को मिलाने वाले पुल की आधारशिला रखी और कालका की विधायक लतिका शर्मा व उनके द्वारा रखी गई कई करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने शिष्टमंडल को परामर्श देते हुए कहा कि वे लेन-देन के लिए कैशलैस प्रणाली का प्रयोग करें और अन्य लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की दिशा में साहसिक निर्णय लिया है और देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी इस निर्णय का भव्य स्वागत किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App