जवाहर पार्क में भी फहराएगा तिरंगा

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

सोलन —  जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने इस संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम चंबाघाट स्थित शहीद स्मारक पर जिलावासियों की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुख्यातिथि जवाहर पार्क स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मुख्यातिथि तदोपरांत ठोडो मैदान में 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड्स, स्काउट एंड गाइड्स, एनसीसी, एनएसएस एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भव्य मार्चपास्ट में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठोडो मैदान में डाइट, आईटीआई सोलन एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में छात्रों को भेजें। राकेश कंवर ने कहा कि 26 जनवरी को मार्चपास्ट में भाग लेने वाली टुकडि़यों की रिहर्सल 22  से 24 जनवरी तक ठोडो मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन मनमोहन सिंह के कार्यालय में दूरभाष संख्या-223927 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की रिहर्सल 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे शूलिनी मंच पर होगी। इसके लिए जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के कार्यालय में दूरभाष नंबर 01792-220089 अथवा मोबाइल नंबर 98052-73894 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा नगर परिषद सोलन को निर्देश दिए कि 26 जनवरी के साथ-साथ रिहर्सल वाले दिनों में भी ठोडो मैदान में सभी उचित व्यवस्थाएं बनाकर रखी जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा, अतिरिक्त जि़ला दंडाधिकारी संदीप नेगी, जि़ला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा राकेश भारद्वाज, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. चंद्रेश्वर शर्मा, डाइट की प्रधानाचार्य तरविंद्र कौर नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App