जिला में खुलेंगी चार फायर पोस्ट

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

नम्होल —  जल्द ही जिला में चार नई फायर पोस्ट खुलेंगी। इस बाबत विभाग ने प्रोपोजल तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेज दिया है। फायर चौकियां स्वारघाट, झंडूता, भराड़ी व नम्होल में खोली जाएंगी। एक चौकी में 15 कर्मचारी और एक फायर टेंडर के साथ एक जीप तैनात रहेगी। जिला अग्निशमन अधिकारी भूपेंद्र पाल डोगरा ने बताया कि इससे पहले नयनादेवी व घुमारवीं में फायर पोस्ट खुल चुकी हैं। लिहाजा चार नई फायर पोस्ट खुलने से लोगों को आपात स्थिति में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल फायर पोस्ट से गाडि़यां संबंधित जगह तक कुछ ही समय में पहुंच सकेंगी, जबकि पहले बिलासपुर मुख्यालय में ही फायर टेंडर सुविधा होने के चलते घटनास्थल तक पहुंचने में घंटों लगते थे, जिस कारण लोगों को भारी नुकसान होता था, लेकिन अब सूचना मिलते ही तत्काल फायर टेंडर पहुंचेंगे। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फायर मोटरसाइकिल काम आएंगे। राज्य सरकार ने अग्निशमन विभाग कोे दस फायर मोटरसाइकिल दिए हैं, जिन्हें प्रदेश के दस जिलों में तैनात किया गया है। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस फायर टेंडर भी आपात स्थिति में सहायक बनेंगे। श्री डोगरा ने बताया कि खास बात यह है कि यह आधुनिक फायर मोटरसाइकिल बिजली वाली, तेल वाली, एलपीजी वाली और साधारण आग पर काबू पाने में काफी सहायक साबित होंगे। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक मोटरसाइकिल में 25 किलोग्राम भार क्षमता का उपकरण होगा, जिसके माध्यम से आग पर काबू पाने में मदद मिलेगी। खास बात यह है कि आपात स्थिति में यह आधुनिक बाइक दूरदराज के दुर्गम इलाकों व पथरीले रास्तों पर दौड़ती हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंच सकेगी। भूपेंद्रपाल डोगरा के अनुसार बिलासपुर को एक आधुनिक फायर टेंडर मिला है, जिसमें तीन सुविधाएं होंगी ड्राईबॉडर, सीओ टू और पानी। यानी आपात स्थिति में यह फायर टेंडर किसी भी प्रकार के घटनाक्रम को काबू करने में काफी मददगार साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App