जिला में दोबारा बारिश-बर्फबारी

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

मंडी —  सोमवार को बारिश और बर्फबारी से राहत मिलने के बाद मंगलवार को फिर मौसम बिगड़ने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सोमवार रात को ही मौसम ने फिर करवट बदल ली थी और सुबह होते मंडी जिला के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। सोमवार को सराज, करसोग, नैनादेवी और चौहारघाटी में ऊंचे क्षेत्रों पर फिर से बर्फबारी हुई है। मंगलवार को पूरे जिला में प्रचंड शीत लहर का असर देखा गया। बाजारों में भी इस कारण चहलकदमी कम ही रही। पूरे जिला में प्रचंड शीत लहर ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सराज, करसोग, चौहारघाटी और सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी से पहले ही हालात खराब हैं, तो वहीं मंडी के मैदानी और निचले क्षेत्रों में अब रात को न्यूनतम पारा शून्य के नीचे चला गया है, जिससे लोगों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। उधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मंडी के निचले क्षेत्रों में शीत लहर का जोर देखा जाएगा। मंगलवार सुबह मंडी शहर के साथ लगती पहाडि़यों और कुछ गांवों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। मंगलवार को अचानक मौसम खराब होने के बाद तापमान एकदम नीचे चला गया, जिसके बाद हल्की बारिश के साथ शहर व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरते देखे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App