जीत का श्रेय केदार जाधव को

By: Jan 17th, 2017 12:10 am

कोहली ने बांधे तारीफों के पुल, कठिन परिस्थिति में खेलने वाले खिलाड़ी की तलाश पूरी

NEWSपुणे— भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पहले वनडे्र टेस्ट को बखूबी पास कर लिया और इसके लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिली, लेकिन उनके हिसाब से इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केदार जाधव तारीफ के असल हकदार हैं। सीरीज के रविवार को हुए पहले वनडे में इंग्लैंड ने भारत के सामने 350 का भारी भरकम लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत लिया। यह मैच विराट का बतौर वनडे में आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने के बाद पहला मैच था और उन्होंने इसमें 122 रन की बड़ी पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ केदार ने 120 रन बनाकर दिया। तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान विराट ने मैच के बाद केदार की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के लिए जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केदार के लिए एक ही शब्द है बेमिसाल। उन्होंने स्पिनरों पर बहुत दबाव बनाया और यह काफी रणनीति के साथ बनाई गई शानदार पारी थी। कुछ शॉट जो उन्होंने खेले वह तो काबिलेतारीफ हैं। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। एक वक्त जब भारत ने 63 रन पर चार विकेट गंवा दिए तो विराट और केदार ने अकेले ही 200 रन जोड़कर स्कोर 263 तक पहुंचा डाला और टीम को रोमांचक जीत दिला दी। विराट ने कहा एक ऐसे खिलाड़ी की हमें जरूरत थी, जो इस स्थिति में खेल सके, रन बना सके जिसे पता हो कि इस पिच पर दूसरी पारी में भी कैसे खेलना है। केदार के शॉट्स जबरदस्त थे और नंबर छह पर बल्लेबाजी ऐसे ही की जाती है।

विश्वास जताने के लिए शुक्रिया

पुणे—भारतीय क्रिकेटर और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से मैन ऑफ दि मैच बने केदार जाधव ने कहा है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वह कप्तान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर सके और उन्हें करीब से खेलते देख पाए। भारत की मुश्किल जीत में अपनी 120 रन की शतकीय पारी से मैन ऑफ द मैच बने केदार की कप्तान विराट ने भी जमकर प्रशंसा की है। केदार ने मुश्किल परिस्थिति में मैच को संभाला और एक छोर पर विराट के साथ 200 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 351 रन का लक्ष्य भी दिला दिया। केदार ने मैच के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए मैच जीत सका और वह भी अपने घरेलू मैदान पर। उन्होंने कप्तान विराट को उनमें भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा मैं इतनी देर तक केवल विराट की वजह से खेल सका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App