ट्रंप की ओबामा केयर पर कैंची

By: Jan 22nd, 2017 12:10 am

newsवाशिंगटन— अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ओबामा केयर’ को कमजोर करने की दिशा में कदम उठाते हुए एक महत्त्वपूर्ण आदेश पर हस्ताक्षर किए और सरकारी एजेंसियों को इससे जुड़े नियमों को समाप्त करने के निर्देश दिए। श्री ट्रंप शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ओवल कार्यालय गए और अपना कार्यभार संभालते हुए इस आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस नए आदेश के तहत श्री ट्रंप ने यह संदेश दिया कि उनकी सरकार ‘ओबामा केयर’ नहीं, बल्कि आम लोगों द्वारा वहन करने योग्य ‘हैल्थ केयर एक्ट’ को लागू करने के पक्ष में है। श्री ट्रंप चुनावी रैलियों में भी ‘ओबामा केयर’ की आलोचना करते आए हैं। इस आदेश के अनुसार ट्रंप सरकार ‘ओबामा केयर’ कानून को हटाने की दिशा में काम करेगी। श्री ट्रंप के फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रिंस प्रिबस ने एक ज्ञापन भी तत्काल सभी सरकारी एजेंसियों और विभागों को भेज दिया, जिसमें कहा गया है कि इस पर फिलहाल रोक रखी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App