ट्रिब्यूनल के फैसले को चुनौती

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

वीरभद्र सिंह की हाई कोर्ट में अपील, नौ मार्च को सुनवाई

दिल्ली,शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन्कम टैक्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने आठ दिसंबर के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। अब इस मामले की सुनवाई नौ मार्च 2017 को निर्धारित की गई है। इससे पहले इन्कम टैक्स ट्रिब्यूनल ने मुख्यमंत्री द्वारा दायर की गई अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी आयकर रिटर्न के लिए रि-असस्मेंट के लिए अपील की थी।  उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने रिटर्न की रि-असेस्मेंट करने की अपील के बीच ही मुख्यमंत्री व उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके नई जांच शुरू कर दी थी।  सीबीआई ने मौजूद कथित साक्ष्यों के आधार पर यह दावा किया था कि वर्ष 2009 से 2012 तक (यूपीए के शासनकाल में) केंद्रीय मंत्री के रूप में वीरभद्र सिंह ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 6.03 करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित की थी। इसी मामले में सेब कारोबारी चुन्नी लाल से भी सीबीआई व ईडी पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली की एक विशेष अदालत में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत दर्ज प्राथमिकी में वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान तथा यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएटस लिमिटेड के मालिक चुन्नी लाल चौहान के नाम शामिल हैं।

 काम शुरू               

धर्मशाला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि धर्मशाला में प्रदेश की दूसरी राजधानी के लिए जनता को किसी तरह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दूसरी राजधानी का काम घोषणा के बाद से ही शुरू हो गया है। शगूफा तो उन्हें दिखता है, जो स्वयं शगूफे छोड़ते हैं। राजधानी के लिए फरवरी महीने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App