डा. नरेंद्र शर्मा बनाए नौणी विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

नौणी  – डा. नरेंद्र शर्मा विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग को नौणी विश्वविद्यालय का लाइब्रेरियन नियुक्त किया गया है। 19 जनवरी को विधिवत रूप से उन्हें कार्यभार सौंपा गया है। यह जानकारी  विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. अनिल सूद ने दी। उन्होंने कहा कि डा. शर्मा 2003 में प्राध्यापक व 2014 में फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष बने। उन्होंने 12 एमएस सी. तथा छह पीएचडी स्टूडेंट्स गाइड किए हैं तथा उनके विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में लगभग 110 पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। डा. शर्मा जापान, इटली, चाइना व हांगकांग इत्यादि देशों का दौरा कर चुके हैं। फल विज्ञान विभाग में इनके समय में नौ से 10 करोड़ की लगभग 20 अनुसंधान परियोजनाएं विभिन्न संस्थाओं से स्वीकृत हुईं तथा विभाग की सालाना आय लगभग 93 लाख तक पहुंची। बंदरों से निजात दिलाने हेतु 55 हेक्टेयर भूमि पर सोलर फेंसिंग की गई, जो कि बहुत सफल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरिचंद शर्मा ने डा. नरेंद्र शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डा. शर्मा को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App