द्रमण में हाई स्कूल को नए कमरे

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

लंबागांव – विधायक यादविंद्र गोमा ने शनिवार को द्रमण पंचायत में हाई स्कूल के छह लाख रुपए से पंचायत के माध्यम से बने कमरों का उद्घाटन किया। साथ ही जरेहड़ गांव के प्रकाश पटियाल ने अपने पिता की याद में स्कूल के प्रांगण में बनी माता सरस्वती की प्रतिमा का विधायक द्वारा अनावरण किया। इस मौके पर श्री गोमा ने पटियाल परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया और आभार जताया। इस मौके पर लोगों ने श्री गोमा का स्कूल के कमरे, 76 लाख रुपए से पटियाल बस्ती के लिए सड़क और पुल का काम शुरू करने के लिए आभार जताया।  इस मौके पर श्री गोमा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी धर्मशाला को प्रदेश की राजधानी घोषित करने के लिए समस्त जयसिंहपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ  से तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद किया है। साथ ही शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को भी इस घोषणा के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा, ऊना, चंबा और मंडी जिला के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। इस मौके पर प्रकाश पटियाल, सुनील समकडि़या, हैडमास्टर प्रधान गुरवचन, उपप्रधान विनोद, पूर्व प्रधान,  प्रकाश व सिकंदर,  सिरमौर कटोच आदि लोग मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App