द्रोणाचार्य कालेज फर्स्ट, लुधियाना सेकेंड

By: Jan 12th, 2017 12:03 am

नामी कालेजों की स्पर्धा में मेजबानों ने पाया मुकाम, एकल गायन में पवन ने मारी बाजी

newsशाहपुर —  द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में रोटरी क्लब शाहपुर तथा द्रोणाचार्य रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से रोटरी युवा नेतृत्व पुरस्कार का आयोजन किया। विभिन्न सत्रों का केंद्र मुख्य रूप में स्वस्थ्य और सफल जीवन के लिए योग एवं मनन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य क्लब तथा जीसीजी लुधियाना ने क्रमशः पहला व दूसरा , कोलाज में द्रोणाचार्य क्लब, केएलवी पालमपुर तथा जालंधर सिविल लाइन ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा, एक्सटैंपोर में जालंधर सिविल लाइन की हरसिमरत तथा पंडित मोहन लाल एसडी कालेज की काजल महाजन ने क्रमशः पहला व दूसरा, एकल गायन में पवन पंडित मोहन लाल एसडी कालेज, रोहित पठानकोट ग्रेटर, सुखबीर थापा जालंधर साउथ ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा, एकल नृत्य में रोनक आलमपुर, शहनाज द्रोणाचार्य, श्वेता केएलवी पालमपुर तथा रिचा द्रोणाचार्य ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व सांत्वना, सामूहिक नृत्य में द्रोणाचार्य क्लब तथा जीसीजी लुधियाना ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिस्टर रॉयला रोनक सिंह और मिस रॉयला हरसिमरत को चुना गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लैंको सल्ली में विद्युत परियोजना में विद्युत निर्माण की विधि से परिचित करवाया तथा सल्ली में प्राकृतिक सौंदर्य से रोटेरियन रू-ब-रू हुए। कार्यक्रम में डा. बीके चंद्रशेखर, विवेक गर्ग, वीके महेश डोगरा, पीवीसी प्रवक्ता योगेंद्र वर्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने स्रोत वक्ता के रूप में विभिन्न सत्र लिए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब से लगभग 17 क्लब प्रतिभागी बनकर आए। रोटेरियन बीएस पठानिया ने रोटेरियन का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी भागीदारी देने का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App