धर्मकोट-नड्डी में तीन इंच बर्फ

By: Jan 8th, 2017 12:07 am

पर्यटक नगरी में सैलानियों की अठखेलियां, जमकर उमड़ी लोगों व बच्चों की भीड़

newsnewsnewsधर्मशाला – पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश तथा धौलाधार की पहाडि़यों की तलहटी पर बसे धर्मकोट-नड्डी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। इन क्षेत्रों में शनिवार को करीब तीन इंच बर्फबारी हुई। इसके बाद भी शनिवार को ऊपरी क्षेत्रों मेें बर्फबारी का दौर जारी रहा। धर्मकोट तथा नड्डी में हुए हिमपात के बीच पर्यटन नगरी पहुंचे पर्यटकों ने भी इन क्षेत्रों का रुख कर दिया। इसके बाद नड्डी तथा धर्मकोट में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में धर्मशाला में 2.6 मिलीमीटर बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है। शनिवार को धर्मशाला का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान शाम होने तक आठ डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढ़क गया। शनिवार को भी बारिश के चलते शहर में लोगों की आवाजाही कम ही रही। ठंड से बचने को लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। धौलाधार की पहाडि़यों पर चले हिमपात के दौर के बाद शनिवार को मकलोडगंज में भी सफेद फाहे गिरे हैं। इसके अलावा धर्मकोट व नड्डी में अच्छी बर्फबारी होने से देश-विदेश से पहुंचे पर्यटकों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App