धीरा में एसडीएम, सुलाह में आईपीएच सब-डिवीजन

By: Jan 18th, 2017 12:03 am

मुख्यमंत्री की सौगात, दरंग में पीएचसी और भट्टू में खुलेगा पशु चिकित्सालय

newsदरंग (परौर) – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को सुलाह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जनता को नायाब तोहफे दिए। सीएम ने धीरा में एसडीएम आफिस व सुलाह में आईपीएच सब-डिवीजन खोलने की घोषणा की, वहीं नौरा में एक करोड़ से बनने वाले साइंस ब्लॉक में अगले सत्र से कक्षाएं चलाने की बात कही। साथ ही जनता की मांग पर दरंग में पीएचसी और भट्टूं में पशु चिकित्सालय खोलने का ऐलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि डा. वाईएस परमार की दूरदर्शिता से 1948 को हिमाचल एक अलग राजनीतिक इकाई के रूप में अस्तित्व में आया। अगर कांग्रेस न होती तो हिमाचल भी नहीं बनता। दरंग की जनसभा में सीएम ने कहा कि भाजपा को प्रदेश का विकास देखकर खुशी नहीं होती। प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि भाजपा कहती है कि प्रदेश में विकास ठप हो गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा का हाल यह है कि ‘आंख के अंधे और नाम नयनसुख’। प्रदेश में बनाए गए जिले हर दृष्टि से पर्याप्त हैं तथा नए जिलों के गठन की बात तर्कहीन है। उनका कहना था कि नए जिलों में नए अधिकारी तैनात कर विकास को नहीं आंका जा सकता। वोट हासिल करने के लिए ऐसी मन लुभावन बातों से भाजपा लोगों को गुमराह करती रही है। जब प्रदेश बना था तो हर क्षेत्र में पिछड़ा था, लेकिन समय-समय पर सत्ता में आई कांग्रेस ने समूचे प्रदेश में विकास को नई गति दी। उन्होंने खुलासा किया कि मौजूदा समय में प्रदेश के अंदर 37 हजार किलोमीटर बस योग्य सड़कों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि शिक्षागत ढांचे को सुदृढ़ करते हुए वर्तमान समय में 15 हजार स्कूल और 116 डिग्री कालेज स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी डिजिटल योजना आरंभ की है, जिसके तहत अब तक 32500 लैपटॉप स्कूली बच्चों को बांटे गए हंै तथा इसी साल करीब नौ हजार स्कूली बच्चे योजना से लाभान्वित हुए हैं। इससे पूर्व स्थानीय विधायक जगजीवन पाल की अगवाई में मुख्यमंत्री का  स्वागत किया। इस मौके पर विधायक यादविंद्र गोमा, सुनील रतन, केवल पठानिया, जगदीश सिपहिया, सुजान सिंह पठानिया, उपायुक्त सीपी वर्मा, एसपी संजीव गांधी, स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलबीर तेगटा सहित कई विभागाध्यक्ष तथा मंडल अध्यक्ष अरुण राणा व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App