नाटकों से बताई कौशल विकास भत्ता योजना

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

ऊना —  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ऊना के कैजुअल कलाकारों ने ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा अपर व लोअर में श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से फोक मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता योजना बारे जानकारी दी। कलाकारों सिकंदर कुमार, तजिंद्र सिंह, ब्रह्मदास, सुशील कुमार व रचना देवी ने जानकारी के साथ-साथ ग्रामीणों का मनोरंजन भी किया। कलाकारों ने बताया कि कौशल विकास भत्ता योजना-2013 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अब बेरोजगार होने बारे शपथ पत्र के बजाय केवल सादे कागज पर स्व-घोषणा ही देनी होगी। कौशल विकास भत्ता योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण हासिल करने के लिए सरकार द्वारा सामान्य प्रशिक्षणार्थियों को एक हजार रुपए, जबकि 50 प्रतिशत या इससे अधिक स्थायी अक्षमता वाले प्रशिक्षणार्थियों को 1500 रुपए प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष की अवधि के लिए कौशल विकास भत्ता प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदक की आयु 16 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वह हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ कम से कम आठवीं पास हो। मिस्त्री, प्लंबर, लोहार, बढ़ई इत्यादि का प्रशिक्षण हासिल करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App