निबंध लेखन प्रतियोगिता में नीरू अव्वल

By: Jan 12th, 2017 12:02 am

कैथल — स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी साक्षरता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में मुख्यतः निबंध लेखन, पावर प्वाइंट प्रस्तुति, डाक्यूमेंटरी, पेंटिंग, वाद-विवाद, कविता, भाषण, स्लोगन व क्विज शामिल थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार दीवान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिराकत की। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा एक लाख 50 हजार रुपए से कम सालाना आय वाले व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों, औद्योगिक श्रमिकों, आपदा पीडि़तों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा अवैध मानव व्यापार के शिकार लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। आयोजित की गई निबंध लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से प्रथम नीरू, द्वितीय अमन बंसल व तृतीय स्थान पर पूजा रानी रही। इसी प्रकार पावर प्वाइंट प्रस्तुति में प्रनीत कौर प्रथम, द्वितीय अभिषेक, तथा तीसरे स्थान पर असीम मंगला रही। डाक्यूमेंटरी प्रतियोगिता में दिलनूर सिंह प्रथम, वतनप्रीत सिंह द्वितीय एवं सौरभ तृतीय स्थान पर रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योतिमा प्रथम, रविंद्र द्वितीय तथा रवि तृतीय स्थान पर रहा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में शीला देवी व निकिता देवी प्रथम, द्वितीय स्थान पर सचिन व गिरजा नंदनी तथा तृतीय स्थान पर हरप्रीत कौर व खुशप्रीत कौर रही। कविता प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, मेघा गुप्ता द्वितीय, भारत भूषण तृतीय स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में गर्वजीत प्रथम, द्वितीय स्थान पर वंदना तथा तृतीय स्थान पर प्रीति तृतीय स्थान पर रही। स्किट प्रतियोगिता में सोंगल स्कूल प्रथम, द्वितीय डीएवी, पब्लिक स्कूल चीका,तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पाई रहा। स्लोगन प्रतियोगिता में मंजू रानी प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में ज्योति, सीमा व निशा प्रथम, द्वितीय स्थान पर मोनिका, नैंसी व प्रीति, तृतीय स्थान पर साहिल जतिन व अमन रहे। इस अवसर पर सुनीता गोस्वामी, शमशेर सिरोही, सुरेश गुलशन, सतीश कक्कड़, रमेश कैंदल, बिमला मदान, नरेश मेहता, अमृत, हिमांशु, रामेश्वर धीमान, अनिल, संजीव, जगबीर, अर्जुन, सुदर्शन शर्मा, डा. अशोक भट्ट, महाबीर गुप्ता, पवन, डा. प्रद्यूमन भल्ला, रोहित, शमशेर, विजय, महेश, सूरजभान, अमरजीत, सुनील नैन, हरजिंद्र कौर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App