पशुशाला में भड़की आग

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

ऊना —  ऊना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव झूड़ोवाल में पशुशाला में आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल गए। आग से पशुशाला के भीतर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अभी तक पशुशाला में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अचानक लगी इस आग से पीडि़त का करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अग्निशमन केंद्र ऊना के दलबल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात बिलंबी देवी निवासी झूड़ोवाल की पशुशाला में अचानक आग भड़क उठी। पशुशाला में उठी आग की लपटों को देखते हुए स्थानीय लोग आग को नियंत्रित करने को पहुंचे, लेकिन प्रचंड आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आग की घटना से पीडि़त परिवार की पशुशाला के अंदर रखी तूड़ी, मक्की का घास, इमारती लकड़ी सहित अन्य वस्तुएं आग की भेंट चढ़ गईं। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र के दलबल में शामिल फायरमैन प्रेम कुमार, मनोहर लाल, रणजीत सिंह, तरसेम सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी सरवण कुमार ने बताया कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है।

12 बोतल अवैध शराब पकड़ी, मामला दर्ज

दौलतपुर चौक— पुलिस चौकी दौलतपुर चौक के तहत पुलिस टीम ने 12 बोतलें अवैध शराब की जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी मंदवाड़ा से देशी संतरा मार्का की 12 अवैध बोतल शराब बरामद की है। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App