पहले बनवाई, फिर तुड़वा दी नाली

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

सुजानपुर  —  सुजानपुर बाजार में नालियां बनाने का कार्य नगर परिषद को पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा रविवार को बनाई गई नालियां मंगलवार को नगर परिषद ने पुनः उखड़वा दी हैं। इस कवायद में जहां सरकारी पैसे की बर्बादी हुई, वहीं कार्य जो पहले ही मंद गति से चल रहा था अब और मंद हो गया है। नगर परिषद की मानें, तो संबंधित ठेकेदार ने नालियां बनाने से पहले वाटर लेवल व खुदाई कार्य किया ही नहीं और न ही नगर परिषद जेई से इसके बारे में बात की गई कि नालियों की गहराई कितनी होनी चाहिए। यही कारण रहा कि मंगलवार को निरीक्षण पर आई नगर परिषद टीम ने ठेकेदार द्वारा रविवार को बनाई तमाम नालियां तुड़वा दी हैं। अब यह नालियां पुनः नए सिरे से बनेंगी। जानकारी के अनुसार सुजानपुर बाजार को पक्का करने का कार्य करीब अढ़ाई माह पूर्व शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। अब जहां रविवार को नालियां बनने के बाद यह लग रहा था कि अब बाजार का कार्य शीघ्र पूरा होगा, लेकिन मंगलवार को पुनः युद्ध स्तर का यह कार्य फिर से धड़ाम हो गया। अब नए सिरे से नालियों की खुदाई होगी व वहीं बाद में नालियां बनेंगी। उसके बाद वाटर लेवल व अन्य तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बाजार कार्य शुरू होगा। ऐसे में व्यापारी वर्ग व शहरवासियों को बाजार के चकाचक होने का अभी और लंबा इंतजार करना होगा। उधर, मंगलवार को नगर परिषद टीम जेई, सुपरवाइजर ने बाजार में बनाई गई नालियां उखड़वा दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App