पाकिस्तान की साख दांव पर

By: Jan 12th, 2017 12:04 am

आईसीसी विश्वकप क्वालीफाई करने के लिए आस्ट्रेलिया से भिड़ंत

दुबई— एकदिवसीय टीम रैंकिंग के निचले हिस्से में मौजूद पाकिस्तान जब शुक्रवार से ब्रिसबेन में शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला में फार्म में चल रहे विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा तो उसकी नजरें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी। पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान पर फिलहाल ब्रिटेन में होने वाली 50 ओवर की आईसीसी की शीर्ष प्रतियोगिता में सीधे क्वालीफाई करने से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा है। टीम अभी 89 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। उसके बांग्लादेश से दो कम, जबकि वेस्टइंडीज से दो अधिक अंक हैं। मेजबान इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 को आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें 30 मई से 15 जुलाई 2019 तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। निचले पायदान पर रहने वाली चार टीमें और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की छह टीमें इसके बाद 10 टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें विश्व कप की 10 टीमों को पूरा करेंगी। पाकिस्तान को सीरीज से पूर्व की अपनी रैंकिंग बरकरार रखने के लिए कम से कम एक मैच जीतना होगा, जबकि एक से अधिक जीत पर उसे महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे। पाकिस्तान अगर दो मैच जीतता है तो उसके बांग्लादेश के बराबर 91 अंक हो जाएंगे, लेकिन दशमलव अंक तक गणना पर वह पीछे रहेगा।

परांठे बेचने वाले को पीसीबी का ऑफर

कराची—कहते हैं टेलेंट कभी छुपकर नहीं रह सकता। वह सामने आ ही जाता है। ऐसा ही पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के एक होटल में परांठे बनाने वाले हनन खान अस्कजई के साथ हुआ। पाकिस्तानी समाचार चैनल के मुताबिक अस्कजई को मलेशिया के खिलाफ होने वाले दो टी20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में शामिल किया गया है। हनन खान सलामी बल्लेबाज हैं जो मूल रूप से बलूचिस्तान प्रांत के चमन इलाके के रहने वाले हैं। पीसीबी ने उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलाया है। अपने चयन को लेकर हनन बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि टीम की कामयाबी में वह अहम भूमिका निभाएंगे। मलेशिया के खिलाफ ये दो टी20 मुकाबले 14 और 15 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App