पीएचसी-सीएचसी में फ्री टेस्ट

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

प्राइवेट लैब-स्वास्थ्य विभाग में होगा अनुबंध

मंडी- प्रदेश के ग्रामीण अस्पतालों में सभी प्रकार के टेस्ट निःशुल्क होंगे। स्वास्थ्य विभाग शीघ्र ही सूबे के अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। केंद्र सरकार की एक योजना के मॉडल में ग्रामीण अस्पतालों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें सभी प्रकार के टेस्ट निःशुल्क किए जाएंगे। निःशुल्क टेस्ट सुविधा के साथ ही उपचार की सुविधा निःशुल्क रूप से मिलेगी। केंद्र सरकार की इस योजना को स्वास्थ्य विभाग मंडी जिला से कुछ ही समय में लागू करने की तैयारी में है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को यह योजना शीघ्र लागू करने और निःशुल्क टेस्ट की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत यह योजना शुरू की जानी है। योजना के तहत ग्रामीण अस्पतालों में हब एंड स्पोक मॉडल को लागू किया जाएगा, जिसमें पीएचसी व सीएचसी स्तर पर या फिर सुविधा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग निजी लैब के साथ अनुबंध करेगा। इसमें एक लैब के साथ आसपास की कई पीएचसी व अन्य अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। हालांकि मरीज अपने अस्पताल में ही टेस्ट के सैंपल देंगे, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए निर्धारित समय के भीतर लैब में पहुंचाए जाएंगे और उसी दिन टेस्ट की रिपोर्ट भी लैब से सीधी संबंधित अस्पताल व मरीज को भेजी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हर संभव सुविधा लोगों को देने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह मॉडल भी लागू करने के आदेश दिए  गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App