पुलिस मैदान में अधूरे स्टेज पर कार्यक्रम

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

धर्मशाला  —  खेल नगरी धर्मशाला के सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में निर्माणाधीन स्टेज का कार्य बिना बजट के अधर में लटक गया है। निर्माण कार्य को शुरू हुए करीब चार साल बीत चुके हैं, लेकिन इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। मैदान में आयोजित किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण आयोजनों को इस अधूरी स्टेज पर ही किया जाता है। इतना समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते शहरवासी इस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस मैदान धर्मशाला में आधुनिक रूप से स्टेज का निर्माण किए जाने की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए पूर्व में निर्मित भवन को गिरा दिया गया था, जिसके चलते इस स्थान पर नए व आकर्षक मंच को तैयार किया जाना था। इतना ही नहीं, मार्च 2013 में मुख्यमंत्री द्वारा भी इस मैदान की अपग्रेडेशन को लेकर 50 लाख रुपए की घोषणा की गई थी। इसके बाद मैदान में  लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टेज के कार्य को शुरू करते हुए नींव व चबूतरा तैयार कर दिया। सूत्रों के अनुसार विभाग को भी इस निर्माण के लिए करीब 30 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। विभाग ने प्राप्त बजट के अनुसार इस कार्य को किया था, लेकिन निर्धारित बजट प्राप्त न होने के बाद इस कार्य को रोक दिया गया। पिछले लंबे समय से इस स्टेज का निर्माण कार्य अधर में ही लटका है।

26 जनवरी-15 अगस्त समारोह भी इसी स्टेज पर

पुलिस मैदान में प्रदेश पुलिस की स्पोर्ट्स मीट व जिला स्तरीय दशहरा उत्सव सहित अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों को भी इस अधूरी स्टेज में ही किया जाता है। इसके अलावा  स्वतंत्रता तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भी कार्यक्रम यहीं पर होते हैं। प्रदेश कांग्रेस के चार साल पूरे होने का जश्न पर भी पुलिस मैदान में ही मंच का सजाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App