पैराग्लाइडिंग सेंटर के रूप में विकसित होगा इंद्रूनाग

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

राज्य सरकार ने कांगड़ा जिला में इंद्रूनाग को पैरा ग्लाइडिंग सेंटर के रूप में विकसित करने की आज्ञा दी। दूसरा स्थान बीड़- बिलिंग है, जो बतौर अंतरराष्ट्रीय हैंग ग्लाइडिंग सेंटर प्रसिद्ध है और विश्वभर से पैरा ग्लाइडिंग करने वालों को आकर्षित करता है…

इंद्रूनाग

सितंबर 2011 ई. में राज्य सरकार ने कांगड़ा जिला में इंद्रूनाग को पैरा ग्लाइडिंग सेंंटर के रूप में विकसित करने की आज्ञा दी। दूसरा स्थान बीड़- बिलिंग है, जो बतौर अंतरराष्ट्रीय हैंग ग्लाइडिंग सेंटर प्रसिद्ध है और विश्वभर से पैरा ग्लाइडिंग करने वालों को आकर्षित करता है। यद्यपि कभी-कभार विदेशी पर्यटक इंद्रूनाग के स्थान को प्रयोग करते चले आ रहे हैं, पर अब राज्य सरकार की पहचान के बाद इस साहसिक खेल को प्रोन्नत करने के लिए कुछ अधोसंरचना विकसित की जानी चाहिए। यह धर्मशाला आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगा। इंद्रूनाग में पैरा ग्लाइडिंग गर्मियों के महीनों में या अक्तूबर नवंबर के महीनों में की जा सकती है जबकि क्षेत्र में पवन धाराएं पर्याप्त चलती हैं।

जालमा

यह स्थान लाहुल- स्पीति की पत्तन घाटी में चंद्र- भागा नदी के साथ है। एक पौराणिक कथा के अनुसार लाहुल और कुल्लू के सारे देवता यहां निवास करते थे। यह गांव भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं के पुराने और क्रमबद्ध चित्रों के लिए प्रसिद्ध है, जो यहां सुरक्षित हैं। ये चित्र मध्य एशिया शैली में प्रतिनिधित्व करते हंै।

जतोग

यह शिमला के पश्चिमी सिरे से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है। यह पहाड़ी ब्रिटिश सरकार द्वारा 1843 ई. में अधिगृहीत की गई थी। यह पहले गोरखा रजिमेंट ने अधिकार में ली। इस स्थान पर ब्रिटिश पर्वतीय तोपखाने की दो बैटरियां और ब्रिटिश इन्फेंटरी की दो कंपनियां स्थायी रूप से किसी भी विद्रोह को दबाने के लिए तैनात रहती थीं।

जैतक

सिरमौर जिला में जैतक का किला जो अब भग्न अवस्था में है, एक ऐतिहासक स्थान है। 1814 ई. में युद्ध के दौरान गोरखों ने किले की रखवाली करने के लिए 2200 आदमियों के साथ यहां पोजीशन ली। यह किला गोरखा नेता रणजोर सिंह थापा द्वारा बनाया गया था। यह किला अंग्रजों द्वारा गोरखों से शृंखलाबद्ध लड़ाइयों के बाद कब्जे में लिया गया।

हाटकोटी

यह शिमला से 104 किलोमीटर की दूरी पर है और रोहडू से 16 किलोमीटर पहले आता है। यहां दुर्गा और भगवान का प्राचीन मंदिर देखने योग्य है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App